गुरुवार, 10 मई 2007

बचपन

बड़ा सलोना नाजुक प्यारा सुन्दर सा मन ।
भोला भाला नटखट सा होता है बचपन ॥
एक शाम मैं छत पर बैठा था यूं अकेला ।
सहसा बचपन कि यादों ने आकर घेरा ॥
बोलीं जब से तरुण हुये हो भूल गए हो ।
मस्त जवानी की बाँहों में झूल रहे हो ॥
याद करो वो वक़्त गुजरा था जो संग संग ।
भोला भाला ..................
फिर एक नन्हीं याद मुझे यूं लगी बताने ।
लिया दाखिला और लगे हम स्कूल जाने ॥
रास्ते के उन बाग़ बगीचों में घुस जाना ।
छुप छुप कर के चोरी से फल फूल चुराना ॥
भर लेना बस्ते में फिर खाना रस्ते में ।
इसी तरह यूं उछल कूद में स्कूल जाना ॥
दौडे घर को ज्यूँ सुनी घंटे की टन टन ।
भोला भाला ..................
फिर एक नटखट याद ने झकझोरा मुझको ।
बोली बेटा भूल गया, या याद है तुझको ॥
टीका टीक दोपहरी छत पर पतंग उडाना ।
कट गयी कट गयी कहकर कितना शोर मचाना ॥
एक दिन ग़ुस्सा आया देखो माँ को हमारी ।
छप्पर में जो रखीं थी पतंग फाड़ दीं सारी ॥
फिर तो हमने जा रसोई में फेंके बरतन ।
भोला भाला .................
हुए बडे तो साइकिल ने मन को लुभाया ।
और साइकिल सीखने का मन कर आया ॥
छुपके से पापा कि साइकिल बहार लाए ।
आज मिला है मौका मन ही मन हर्षाये ॥
जैसे ही चढ़ साइकिल हमने पैडल मारे ।
साइकिल पडी थी बीच सड़क हम पडे किनारे ॥
कोई देख ना ले फुर्ती से उठ गए फ़ौरन ।
पर घुटने कुहनी हाथ हथेली छिल गए सारे ॥
हफ़्तों तक दुखती रही अपनी ये गर्दन ।
भोला भाला ...................
जब भी आता था गांव में कोई ट्रक हमारे ।
वहीँ इखट्ठे हो जाते सारे के सारे ॥
सैलेंसर से ले कलोंची मूछ बनाना ।
हां हां हां हां में रावन हूँ यूं चिल्लाना ॥
ड्राइवर कि नज़र चूकते गोबर लाना ।
ढेले - पत्थर सैलेंसर में फिर भर जाना ॥
होते ही स्टार्ट ट्रक के चल पड़ती थी ।
फट फट करके वो अलबेली गोबर की गन ॥
भोला भाला ..................
लो फिर एक याद उठकर यूं मुझसे बोली ।
कितना लड़ते थे खेलते थे जब गोली ॥
ऊँगली में लिए कंचा, लिए कंचों का निशाना ।
पिल पिल्चापिट पिल पिल्चापिट कहते जाना ॥
गुल्ली-डंडा चोर-सिपाही हाकी क्रिकेट ।
और बहुत से खेल और बस उनकी ही धुन ॥
भोला भाला .....................
कितना क्रेजी था गाँव में बन्दर का आना ।
मन्नू मन्नू कहकर यारो शोर मचाना ॥
घर से चुरा कर चने पोटली में भर लेना ।
होड़ होड़ में बन्दर के हाथों में देना ॥
एक बार बन्दर ने घुड़की जब दिखलायी ।
काँप उठा था बदन, बदन में छायी सिरहन ॥
भोला भाला .....................
बारिश के मौसम में मज़ा बहुत आता था ।
खेतों खालियानों में पानी भर जाता था ॥
हम कागज कि नाव बनाकर तैराते थे ।
मुसाफिरों कि जगह पतंगे बैठाते थे ॥
कीट पतंगो को मुफ़्त में शैर कराना ।
बैठाते थे खास तोर चींटों को चुन चुन ॥
भोला भाला ......................
होली के आते ही शरारत आ जाती थी ।
रंग बिरंगी सी एक मस्ती छा जाती थी ॥
कुंदी में फिर बाँध के धागा ख़ूब बजाते ।
खुलते ही दरवाज़े के फौरन छुप जाते ॥
चेहरों पर फिर ख़ूब लगते थे हम सबके ।
लाल हरे बैगनी बसंती और पीले रंग ॥
भोला भाला .....................
एक याद फिर जरा उचक कर मुझसे बोली ।
एक बार जा रही थी हम बच्चों कि टोली ॥
झूडों से ले तुरई ख़ूब बंदूक बनाईं ।
भारत पकिस्तान बंटे, हुई ख़ूब लडाई ॥
पकड़ पकड़ एक दूजे गुट कि धुनाई करना ।
ख़ूब चलाना रेत धूल और मिट्टी के बम ॥
भोला भाला .....................
पशुओं को नहलाने नदिया पर ले जाना ।
पूँछ पकड़कर साथ साथ फिर खुद भी नहाना ॥
"लाल बहू कौन की " खेला करते थे ।
रह रह सबको पानी में धकेला करते थे ॥
पानी के अन्दर छुप जाना लगा के डुबकी ।
और डराना बच्चों को फिर मगर-मच्छ बन ॥
भोला भाला ......................
नज़र पडी लो घड़ी पर टूटे सारे सपने ।
फिर से हो गया लेट अरे ऑफिस को अपने ॥
एक कशमकश चहरे पर आखों में पानी ।
क्यूँ छीना मेरा प्यारा बचपन, बता जवानी ॥
चढ़ लोहे के घोड़े चल दिया ऑफिस अपने ।
सोच रह था काश कोई लौटा दे वो क्षण ।
भोला भाला .....................

( "बचपन " से कुछ अंश )

कोई टिप्पणी नहीं: